---Advertisement---

करोङो की लागत से बंनने वाली नव निर्मित छात्रवास चढ़ा भ्रस्टाचार का भेट

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230810 WA0024

डेस्क खबर खुलेआम बज्रदास

पहली बारिश में ही दीवाल से छत में सीपेज होने लगा

कुंजारा में बने छात्रवास के घटिया निर्माण पर किसका संरक्षण

लैलूंगा के कुंजारा में नवनिर्मित पोस्ट मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास हाल ही में निर्माण हुआ है परंतु यह बिडम्बना है कि छात्रावास के सभी रूम में पानी का सीपेज है छत से लेकर दीवाल में पानी का रिसाव हो रहा है जिससे वहां रहने वाले छात्रों को भारी परेशानी होगी हाल ही में 4 दिन हुई बारिश में पूरा हॉस्टल पानी से भर गया है दीवाल से लेकर फर्स पर पानी ही पानी है बताया जा रहा है कि लगभग एक करोड़ 91 लाख की लागत से यह छात्रावास का निर्माण किया गया है परंतु नियम कानून को ताक में रखकर पूरी तरह से निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें आदिवासी विकास विभाग के संबंधित सब इंजीनियर द्वारा कौन से नियम के तहत ऐसे घटिया निर्माण का मूल्यांकन किया गया और भवन को ठेकेदार के द्वारा हैंड ओवर कर दिया गया है ।

IMG 20230810 111820

आज वर्तमान की स्थिति पूरी तरह से खस्ताहाल है जहां छात्रों को बारिश के दिनों में रहना भारी मुश्किल होगा जिसकी शिकायत संबंधित हॉस्टल अधीक्षक व मंडल संयोजक द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को की जा चुकी है लेकिन उक्त ठेकेदार व सब इंजीनियर के खिलाफ किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया है आपको बता दे की एक करोड़ 91 लाख की लागत से बनने वाली छात्रावास की पहली बारिश में ही पोल खुल गया है सभी रूम फर्स दीवालों पर सीपेज आना शुरू हो गया है अभी बरसात पूरा बाकी है ऐसी स्थिति में वहां छात्रावास का संचालन कैसे होगा और वहां रहने वाले छात्रों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा स्थिति देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है इस बारिश के दौरान छात्रावास में प्लास्टर गिरने रूम में बारिश से पानी भर जाने के कारण कोई अनहोनी होता है तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी अगर वक्त रहते सब इंजीनियर ठेकेदार द्वारा छात्रावास की स्थिति पर सुधार नही किया जाएगा तो 2 महीनो में पूरी तरह से जर्जर हो जाएगी आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं की किस तरह से छात्रावास की हालत है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां रहने वाले छात्रों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल छात्रों को शिफ्ट किया जा रहा है विधायक के अतिथि में प्रवेश कराया गया है।अब देखने वाली बात यह है कि क्या अधिकारियों द्वारा ठेकेदार एव इंजीनियर पर कोई कार्यवाही किया जाएगा या मामले पर लीपापोती कर खानापूर्ति की जाएगी

अहम बात यह है कि ठेकेदार इंजीनियर ने मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली छात्रवास पर घटिया मटेरियल से छात्रावास भवन का निर्माण किया है । ऐसे भवन जहाँ भारत के भविष्य के निर्माण होता है आज वही भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम इंजीनियर व ठेकेदार द्वारा किया गया है वही इस पूरे मामले पर स्थानीय विधायक सहित सम्बंधित जनप्रतिनिधियों ने चुपी साध रखी है

बता दे कि लैलूंगा के कुंजारा में पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास भवन के निर्माण किया गया है भवन में कम बारिश होने के बाद भी पहली बारिश में ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल गई है छत से लेकर दीवारों में पानी की सीपेज होने लगी है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment