एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत दिनांक 16.11.2021 को परियोजना प्रभावित गॉव साल्हेपाली मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में एनटीपीसी तलईपल्ली के डॉ. पूरम श्रीकर चिकित्सा अधिकारी एवम डॉ. टी स्वेता चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में जरूरतमंद ग्रामीणो 66 पुरुषो व 59 महिलाओ की खून व रक्त चाप की जॉच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए बदलते मौसम प्रदूषित वातावरण एवं दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया। चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजूर्ग एवं पुरूष शामिल हुए ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत साल्हेपाली के सरपंच पंच व ग्राम वासियो का पुर्ण सहयोग मिला तथा ग्रामवासियों ने एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर की सराहना की ।
पूर्व में परियोजना प्रभावित ग्राम नयारामपुर रायकेरा एवं चोटीगुड़ा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है तथा आगे भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन 8 ग्राम मे किया जाना प्रस्तावित है।