रायगढ़ / तमनार के डी सी पी पी प्लांट में चोरी करने वाले चोर 24 घंटे के भीतर तमनार पुलिस के गिरफ्त में आए हैं। चोर प्लांट के क्रशर के समीप जलने वाले लाईट सहीत विद्धुत उपयोगी समानों की चोरी बिते एक माह से कर रहे थे ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमनार डीसीपीपी प्लांट में मेंटल एल ई डी लाईट, मेटल लाईट, किटिंग लाईट कापर वायर जी बी बाक्स की चोरी लगातार चोरी एक माह से हो रही थी जिसकी शिकायत आज उद्योग प्रबंधन तमनार थाने में दर्ज कराई । रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात तमनार थाना प्रभारी एल पी पटेल ने आरक्षक अरविंद पटनायक को पतासाजी के लिए लगाया , आरक्षक को मुखबिर से सुचना मिली की कंपनी से पास के ही गांव के तीन युवक इन दिनों घुम घुम के चोरी कर रहे हैं और समांन अलग अलग ठिकानों पर छिपा कर रखे है ।
मामले की जानकारी अरविंद पटनायक ने थाना प्रभारी को दी जिसके पश्चात रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश में ए एस पी लखन पटले व एस डी ओ पी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन व तमनार थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन चोर उमेश सिदार पिता 27 वर्ष, भोजराम सिदार पिता भरत सिदार 25, शंकर राठिया राम प्रसाद राठिया 29 लिबरा निवासियों को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ की गई , युवकों ने कंपनी से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 365/21आई पी सी की धारा 379 पंजीबध कर रिमांड पर भेजा गया ।
तमनार थाना प्रभारी ने बताया की यह तमनार पुलिस की त्वरित कार्यवाही है जिसमें चंदे घंटों में चोरी के सामान किमत करीबन 1 लाख 60 हजार सहित 3 चोरो को पकड़ा गया है , आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है , उक्त कर्यवाही में टी आई एल पी पटेल व आरक्षक अरविंद पटनायक की सक्रिय भूमिका रही ।