उधारी रूपये मांगने पर युवक ने महिला को उसके फोटो / विडियो वायरल कर बदनाम करने वाला ब्लेकमेलर गिरफ्तार , तमनार पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220502 WA0061

महिला के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी तमनार आरोपी युवक पर गैरजमानती अपराध दर्ज कर किए गिरफ्तार ….

1मई 22 को थाना तमनार में स्थानीय महिला विनय साहू उर्फ विक्की साहू निवासी तमनार के विरूद्ध व्हाटसअप SMS एवं मोबाइल काल कर गंदी गंदी गाली गलौच कर फोटो/विडियो वायरल करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । महिला बताई कि गांव में किराना दुकान का संचालन करती है, दुकान से विनय साहू उर्फ विक्की साहू उधारी सामान लिया है जिसका उधारी रकम 9,860 रूपये है जिसे मांग की तो  पेंमेंट आने पर दुंगा कहकर बोला परन्तु  दिनांक 27अप्रेल 22 को सुबह 08:00 बजे विनय उर्फ विक्की साहू अपने मोबाईल से व्हाटसअप SMS एवं फोन काल गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगा रहा और गंदा फोटो सोशल मिडिया में डाल दुंगा कहकर बदनाम करने की धमकी दिया और कहने लगा कि अपना पैसा मांगना बन्द कर जो करना है कर ले । महिला के लिखित शिकायत पर आरोपी विनय उर्फ विक्की साहू पिता परशुराम साहू (28 साल) के विरूद्ध थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा 509(ख) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

****************************************

Screenshot 2022 05 02 17 45 48 87 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment