आयुस्मान् भारत अन्तर्गत बाउंड्री वॉल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEj8eFQLsmHZn2hM8ae0hchU0I7KAwL6g8tjtmRSwQwBROZx UTWSJeN4MQb0KAS9RU27 G8eKOKDuW3bh7kDcCBqACBN CAXEAQeY648nMFm5TAohhqVI4VieH9RKyWe4TJcgTZIR3tlGuVwaFQ6SbsRL KCeagINcXx11Cgf1gqW6DjdcPzglqr1hh6Q=w400 h210

नरेश राठिया की रिपोर्ट

तमनार ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़ीगांव में  ढेड महीने पहले आयुस्मान भारत के अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें गुढवक्ता विहीन कार्य हो रहा था इसमें स्थानीय  डीडीसी प्रतिनिधि दुर्गेश राठिया ने गुणवक्ता विहीन कार्य को देखते हुए विरोध कर कार्य बन्द करवा दिया था और चेतावनी भी दी थी कि अगर गुणवक्ताहिन कार्य किया जाएगा तो आंदोलन भी किया जाएगा।तब से आज महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक उपस्वास्थ्य केंद्र में न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी और टेकेदार न सुध लेने आय हैं वर्तमान हाल ये की उपसवास्थ केंद्र में इठ,बालू गिट्टी अस्ट वस्थ पड़े हुए हैं,और बड़ी बात ये है कि रायगढ़ मुख्यालय जाने के ये रास्ता बहुत ही व्यवस्थ हो गई हैं और उपस्वास्थ्य केंद्र रोड से लगी हुई हैं अगर ये सब अस्त व्यस्त सामग्री पड़े होने से एक बड़ी दुर्घटना को आमन्त्रित किया जा रहा हैं।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment