आदतन महुवा शराब के विक्रेता से 12 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230708 WA0071

डेस्क खबर खुलेआम ओंकारेश्वर दास

नवपदस्थ तमनार थाना प्रभारी की कार्यवाही

तमनार – इन दिनों तमनार पुलिस आए नए थाना प्रभारी आशिर्वाद रहटगांकर के दिशा निर्देश में अव्वल नजर आते दिख रही है। तमनार थाना से मामला प्रकाश में आया है। कि एएसआई खेमराज पटेल, हेड कांस्टेबल संतोष कुर्रे, उषारानी तिर्की, भीष्मदेवसागर सागर ,भूपेश राठिया, किशोर कुमार कुल्लू हमराह स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग के लिए निकला गया जहां ग्राम बासनपाली जरेकेला, मौहापाली कठरापाली की ओर रवाना हुए थे । ग्राम कठरापाली के पास मुखबीर की सूचना पर बताया गया कि सुरेश रात्रे निवासी कठरापाली में कच्ची महुआ शराब, हाथ भट्टी बिक्री करता है। एवं बिक्री करने हेतु अपने कोलाबारी में छुपा कर रखा है। हमराह स्टॉफ को सूचना मिलने पर मुखबिर के बताए स्थान पर सुरेश रात्रे रात्रि के घर पर पहुंचकर खोजबीन किया गया । जहां सुरेश रात्रे कच्ची महुआ शराब के साथ पाया गया। वहीं अपराधी सुरेश रात्रे के पास मौजूदा 2- 2 लीटर के स्प्राइट के बॉटल में लगभग 6 बॉटल पाया गया जिसकी कीमत 2400 रुपए बताया गया। जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायलय पेश किया गया । जहां जिला जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया । मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी सुरेश रात्रे विगत कई वर्ष से इस धंधे को अग्रसर अंजाम देना बताया गया। जहा तमनार पुलिस कि स्ट्रिंग ऑपरेशन ने खुले शराब बिक्री को कार्यवाही कर मात दे दिया। तमनार पुलिस प्रभारी आशिर्वाद रहटगांकर अपने स्टॉफ को सराहा। वहीं इस मामले को लेकर अब भी तमनार पुलिस गंभीरता ले रही है। मामले को सुनियोजित ढंग से आरोपी को हिरासत में लेने में एएसआई खेमराज पटेल, संतोष कुर्रे, उषारानी तिर्की, भीष्मदेव सागर, भूपेश राठिया, व किशोर कुमार कुल्लु का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment