असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में बोर का किया तोड़फोड़ …. शिकायत पर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – मामला पत्थलगांव के पुरानी बस्ती का है जहां एक और पूरे पत्थलगांव में पानी को लेकरअफरा-तफरी मची हुई है वहीं दूसरी ओर शराब के नशे में धुत एक शराबी युवक ने चलते बोर को तोड़ फोड़ किया है,युवक का नशा सर चढ़ के उस वक्त बोल पड़ा जब युवक खाली खेत में पानी को बहा रहा था और उसे पड़ोसी के द्वारा ही मना कर दिया,गुस्से में आग बबूला होकर शराबी युवक ने पड़ोसी को गली गलौच देना शुरू कर और पास में रखी टंगीया लेकर उसे मरने के लिए दौड़ाया,पड़ोसी से इसकी सूचना पत्थलगांव थाने में की ओर पत्थलगांव पुलिस ने थोड़ा भी वक्त जाया ना करते हुए शराबी युवक को अपने हिरासत में ले लिया,फिलहाल शराबी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है,ऐसे में देखना ये होगा की जहां बूंद बूंद को पत्थलगांव नगरवासी तरस रहे हैं वहीं बंजर खेत में पानी को बहाना कितना सही है और शराबी युवक पर पत्थलगांव पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।।

अजीत गुप्ता संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment