---Advertisement---

असामाजिक तत्वों द्वारा मीना बाजार के रंग खलल डालने के सडयंत्र , थाना में रिपोर्ट दर्ज

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230813 WA0034

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ – जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति लगने वाला मीना बाजार इस वर्ष भी सावित्री नगर में संचालित हो रहा है इस वर्ष भी दिनांक 10 अगस्त 2023 से सावित्री नगर में मीना बाजार (डिज्नीलैंड जन्माष्टमी मेला) संचालित किया जा रहा है।

बताया जा रहा है की कल दिनांक रात्री लगभग 7 बजे अचानक मीनाबाजार परिसर में हजारों भीड़ मौजूद रहने के दौरान वायुमार्ग से 4 से 5 इलेक्ट्रानिक एवं हाईटक ड्रोन का प्रवेश आसामाजिक तत्वों के द्वारा करा दिया गया. जिससे मीनाबाजार में भय का माहौल व्याप्त हो गया. इसके उपरांत अफरा-तफरी और अशान्ति पैदा होने के बाद सभी ड्रोन वहां से वापस चले गये।

जिसकी शिकयत संचालक ने जूटमिल थाना में की है और उनका कहना है की मुझे पूरा विश्वास है कि ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों द्वारा ही मीनाबाजार परिसर में भय एवं तनाव का महौल उत्पन्न करने के उद्देश्य से षडयंत्र पूर्वक ड्रोन उडाया गया है। अपराधपूर्वक रकम की मांग करने वाले अपनी आपराधिक मनसा को पूरा करने के लिये अन्य घटना भी कर सकते है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment