अमित सिंह के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की रेल्वे ट्रेक में खेल रहे चार जुआरियों पर कार्यवाही ….

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210813 132939

घरघोड़ा पुलिस ने रायकेरा रेलवे ट्रैक मे जुआ खेलने में मस्त 4 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचते हुए हजारों रुपए जप्त किया , प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह को रविवार 12 अगस्त को शाम मुखबिर से भनक लगी कि ग्राम रायकेरा रेलवे ट्रैक के पास जुआरियों की महफिल सजी थी!!और ताशपाी के जरिये पैसे का दांव लगाते हुए हार-जीत का खेल पूरे शबाब पर था!! इधर,पुलिस टीम एस आई चन्दन सिंह नेताम, आर. नंदू पैंकरा , आर नरेन्द पैंकरा, बीरेंद्र भगत, आशिक पन्ना, गायत्री भगत, भानु चंद्रा ने जब योजनाबद्ध तरीके से रायकेरा रेलवे ट्रैक के पास छापामार कार्रवाई की तो वर्दीधारियों को देख जुआरियों में हड़कप मचते ही वे भागने लगे,मगर पुलिस की तगड़ी घेराबंदी ने उनके नापाक मंसूबे में पानी फेर दिया और 4 जुआरी मौके पर पकड़े गए!! जुआरियों में रायकेरा घरघोडा के 1• सेत कुमार राठिया 35 वर्ष,2. कमलेश राठिया 35 वर्ष, 3. मनोहर राठिया 35 वर्ष, 4. वीर सिंह राठिया 38 वर्ष के कजे से फड़ राशि 7 हजार 410 रुपए बरामद करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है !


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment