---Advertisement---

अक्षय शिक्षा विकास समिति तहसील घरघोड़ा – एक नजर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210715 WA0005

मनुस्य सामान्यतः आत्म केंद्रित होता है किंतु मानव समाज मे कुछ ऐसे ब्यक्ति भी होते है जो स्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ के लिए जीवन की कुल जमा पूंजी भी अर्पित करने के लिए आगे रहते है! ऐसे ब्यक्ति में एक आदर्श उदाहरण घरघोड़ा के समाज सेवी अक्षय पंडा जी जिनका शिक्षा जगत से प्रारम्भ से ही लगाव रहा इसलिए शिक्षा छेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण उन्हें रायगढ़ जिला शिक्षा परिसद ने उन्हें द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित किया , प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री अक्षय पंडा जी ने अपने 71 वे जन्मदिन के मौके पर दिनांक 31.5.1999 को 1,00,000/- एक लाख रुपया सेंट्रल बैंक घरघोड़ा में जमा कर  अक्षय शिक्षा समिति का गठन किया जिसमें लैलूंगा तमनार एवम घरघोड़ा को शामिल किया गया । जिसमें उक्त 1,00,000/- के ब्याज से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया । कालांतर में दानदाता अक्षय पंडा जी की मृत्यु हो गई है ।श्री अक्षय पंडा जी की मृत्यु के पश्चात उनके द्वारा बनाये संविधान का अनुसरण करते हुवे श्री अरुण पंडा एवम श्री नीलांचल पंडा के ममार्गदर्शन में नए शिक्षा समिति का गठन किया गया है ।जिसमे श्री पंडा जी के ज्येष्ट पुत्र श्री अम्बिका पंडा जी को शिक्षा समिति का अद्यक्ष बनाया गया और नये कार्यकारिणी का गठन किया गया । शिक्षा समिति के वरिष्ट उपाद्यक्ष श्री आनंद पंडा के अद्यक्षता में दिनांक 10.07.2021 को घरघोड़ा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 वी cg एवम cbse के छात्र छात्रा को 1100/- ग्यारह सौ रुपये एवम प्रस्थिति पत्र तथा 12 वी cg एवम cbse में लैलूंगा ,तमनार एवम घरघोड़ा तीनो तहसील में सरवोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 2100 /-दो हजार एक सौ रूपए  दिए जाने का निर्णय लिया गया है । उक्त पुरुस्कार घरघोड़ा के आम सभा मे दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। श्री अक्षय पंडा जी ने अपने जीवितावस्था में इच्छा व्यक्त की थी कि उपरोक्त निधि ऊपर उल्लेखित प्रोत्साहन योजना के लिए चिरकाल तक उपलब्ध रहेगी इसी उद्देश्य को लेकर समति द्वारा उक्त जमा राशि एक लाख रुपये के ब्याज से अक्षय शिक्षा समिति संचालन किया जा रहा है ।इतना ही नही श्री अक्षय पंडा जी ने अपने जीवन काल मे उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा  विकास समिति घरघोड़ा के भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपये नगद प्रदान किया था ।इस प्रकार श्री अक्षय पंडा जी ने अपने जीवन काल मे अनुकरणीय कार्य किये है,जो समाज के लिए हमेसा यादगार रहेगा ।।

उक्त बैठक में जिला के अध्य्क्ष श्री अरुण पंडा ,तहसील अध्य्क्ष श्री नीलांचल पंडा जिला उपाद्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ,तहसील उपा श्री देवेंद्र पंडा, तहसील तमनार उपा श्री भारत पंडा एवम जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रशांत शर्मा विशेष रूप से आमन्त्रित थे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment