अंधे कत्ल की गुंथी का खुलासा …. दो साल पूर्व पत्नि एवं साला के द्वारा हत्या के मामले में घरघोडा पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा …. !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20210725 WA0025

 थाना घरघोडा के मर्ग क्रमांक 65/2019 धारा 174 जाफौ में प्रार्थिया कुंवरमति पति सुंदर साय निवासी नाकटाड बकचबा थाना पुंजीपथरा हामु खोखरोआमा थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग. के द्वारा मृतक सुंदर मांझी दिनांक 27.08.19 को तालाब में डूब कर फौत होने की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जांच पर मृतक की मृत्यु डाक्टर द्वारा गला घोंटकर हत्या करना शर्ट पीएम रिपोर्ट देने पर अपराध क्रमांक 151/2019 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश में लिया गया। अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ सुशील कुमार नायक के मार्ग निर्देशन पर मृतक के पत्नि कुंवरमति से पुछताछ करने पर दिनांक 25.08.2019 को मृतक अपने ममेरा साला धनाराम मांझी के साथ शराब पीने भेंगारी तरफ गया था जिसे अंतिम बार नंद कुमार मांझी मृतक एवं धनाराम को रास्ते में आते एवं लडते झगडते देखा गया नंद कुमार मांझी को पुछताछ कर नंद कुमार के निशानदेही पर संदेही कुंवरमति मांझी, अघन मांझी एवं धनाराम मांझी साकिन खोखरोआमा को पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ करने पर घटना दिनांक के पूर्व कुँवरमती मांझी द्वारा अपने भाई अघन मांझी को मो.सा. खरीदने 10,000 रूपये दिया था जिसे दिनांक 24.08.2019 को मृतक अघन कुमार से पैसा मांग करने पर दोनो के मध्य लडाई झगडा हुआ एवं मृतक को अघन कुमार डण्डा से मारपीट कर मो.सा. को वापस दे दिया कि मृतक दूसरे दिन अपने पत्नि को पुराना मो.सा. को नही लुंगा मेरा 10,000 रूपये मांग कर लाओ कहकर पत्नि से लडाई झगडा किया कि दूसरे 25.08.2019 को मृतक एवं धनाराम दोनो शराब पीने भेंगारी तरफ चले गये वापस शाम करीब 5-6 बजे घर आने पर पुन: मृतक अपने पत्नि कुंवरमति से 10,000 रूपये अघन मांझी से मांग कर लाने कहकर विवाद कर लडाई झगडा करने लगा कि आरोपी धनाराम मांझी पति पत्नि के बीच लडाई झगडा होते देख मृतक के दोनो पैर को पकडकर जमीन में गिरा दिया कि मृतक के पत्नि कुंवरमति मांझी मृतक के गला को दबा दी जो फौत हो गया करीब रात्रि 9.00 बजे अघन मांझी घर आने पर कुंवरमति अपने भाई अघन मांझी को अपने घर बुलाकर बताई कि मो.सा. का पैसा मांगकर लाने परेशान कर लडाई झगडा कर रहा था कि धनाराम के साथ योजना बनाकर दोनो मिलकर गला को दबाकर हत्या कर दिये है लाश को छिपाना है बोलने पर अघन मांझी एवं धनाराम के साथ मिलकर तीनो लाश का उठाकर रात्रि 11.00 बजे बस्ती के बाहर तालाब में फेक कर उसके पहने कपडा को तालाब मेड में छोडकर भाग आना बताये जिनके द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपियों मृतक के पत्नि कुंवरमति मांझी, साला अघन मांझी एवं ममेरा साला धनाराम मांझी को दिनांक 25.07.2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सूलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, राजेश मिश्रा, आर- नंदू पैंकरा, विरेन्द्र भगत, नरेन्द्र भगत, मआर- सीमा लकडा, बबीता कुजूर का अहम भूमिका रही।

IMG 20210604 WA0035



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment