किशोर बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230406 WA0385
पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत 17 वर्षीय किशोर बालिका के आत्महत्या मामले की जांच पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मान कुंवर सिदार द्वारा किशोर बालिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले युवक और उसकी मां को आत्महत्या के दुष्प्रेरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 मार्च को पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में 17 वर्षीय बालिका के घर में फांसी लगाकर मौत होने की सूचना चौकी प्रभारी को मिला । 22 मार्च को कार्यपालिक दंडाधिकारी धरमजयगढ़ की उपस्थिति में मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया । घटना को लेकर गवाह बताये कि किशोर बालिका (मृतिका) और कमल कुमार यादव दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, एक ही जाति समाज व रिश्तेदार होने से किशोर बालिका उनके घर में ही नवंबर 2022 से रह रही थी । घटना के पूर्व बालिका इन्हें बताई थी कि कमल कुमार यादव की मां अनीता यादव उसे उसके लड़के को फंसा कर घर में घुस गई है कहकर ताना देती थी और उसे खाना देना बंद कर घर के बाहर कमरे में रहने बोली । बालिका को दोनों मां-बेटे अनेक प्रकार से यातनाएं दे रही थी जिससे क्षुब्ध होकर बालिका 21 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच में आज दिनांक 06.04.2023 को पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) में आरोपी कमल कुमार यादव पिता रामसिंह यादव 18 वर्ष और उसकी मां श्रीमती अनीता यादव पति राम सिंह यादव 48 वर्ष निवासी पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द क्षेत्र के विरुद्ध धारा 305, 34 भादवि एवं 18 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment