घरघोड़ा साप्ताहिक बंदी के आदेश से संशय में जनता …
बंदी आदेश के विरुद्ध दुकानदारों की अपील ….
किसी को छूट किसी पर कायदा,जाने किससे किसको फायदा
घरघोड़ा में साप्ताहिक बंदी के लिए शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति उतपन्न हो गयी है । जारी आदेश के अनुसार घरघोड़ा में प्रत्येक रविवार को बाजार बंद का आदेश व्यापारियों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर दिया गया है इसमें भी विशेष कृपा करते हुए होटल एवं फुटकर दुकान को बन्द से छूट दी गयी है । अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब व्यापारियों ने ही नगर में एक दिन बन्द के लिए आवेदन किया था तो इसमें कुछ विशेष व्यवसायों को छूट देने का आधार क्या रहा । होटल को खुला रखने के पीछे के कारण को भी आदेश में स्पष्ट नही किया गया है न ही फुटकर दुकानों की परिभाषा में कौन से दुकान आते हैं इसका कोई उल्लेख नही है । कुल मिलाकर कुछ व्यापारियों के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए अधिकारी के हस्ताक्षर से आदेश जारी करते समय किन व्यवसायोंको किस कारण से विशेष छूट प्रदान की जा रही इसका उललेख करना जरूरी नही समझा गया ।
सैलून वालों ने भी जताया विरोध,कहा हमें छूट क्यों नही
रविवार के दिन सैलूनों में रौनक दशकों से रही है ।रविवार की छुट्टी के दिन अधिकांश लोग सैलून जाते हैं ऐसे में साप्ताहिक बंदी के आदेश में सैलूनों को छूट न मिलने से सैलून संचालक नाराज नजर आए । सैलून संचालको का कहना है कि जब होटल और फुटकर दुकानदारों को छूट मिल सकती है तो रविवार को सैलून खोलने की छूट हर नजरिये से मिलनी ही चाहिए हमारा सप्ताह में एक दिन का ही व्यवसाय अच्छा होता है अतः इस दिन हमें छूट दी जाए ।