धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में आज सुबह हाथी के हमले से एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। आपको बता दें कि दुकालु कमलवंशी 9 बजे आस पास लोटान इलाके के पीएफ 481 के जंगल में पुटु उठाने गया हुआ था। Iai दरमियान एक नर दंतैल हाथी से उसका सामना हो गया। जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागने में सफल हुआ। इस घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से डायल 112 को दी गई। जहां आरक्षक भवन कंवर व चालक रंजीत राठिया के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच घायल दुकालु कमलवंशी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र छाल लाया गया। विभागीय टीम ने वहां घायल का उपचार कराया। घायल की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। वहीं, वन विभाग द्वारा हाथी के क्षेत्र में विचरण होने की सूचना ग्रामीणों को देने के बाद भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जंगलों में जा रहे हैं इस कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण हुआ धायल … डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment