हाथी के हमले से घायल हुए एक युवक की हुई मौत … साथी का उपचार जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 09 30 12 09 19 21 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

छाल रेंज में हाथी के हमले से आज फिर एक युवक की जान चली गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है की बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच फसल रखवाली के लिए खेत जा रहे दो नवयुवकों का हाथी से हुआ सामना हो गया जिसमे हाथी के हमले में ग्रामीण पवन राठीया बुरी तरह जख्मी हो गया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.जबकि दूसरा साथी राजेन्द्र राठीया जो एलिफेंट ट्रैकर है गंभीर रूप से घायल है। जिसका एक पैर टूट गया और उसका इलाज खरसिया अस्पताल में किया जा रहा है। आपको बता दे घटना छाल रेंज के हाटी-सिथरा के बीच रनाई नामक खेत के पास की बताई जा रही है, फिलहाल वन विभाग व पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment