डेस्क खबर खुलेआम
मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले के खड़गॉव तहसील के ग्राम पंचायत जरौंधा से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है । हांथीयो का दल पंचायत जरौंधा के जंगलों में विचरण करते हुए कल रात लगभग 10 रहवासी क्षेत्र में पहुँच गए। रहवासी क्षेत्र में रहने वाली राजकुमारी घर मे खाना खा कर बाहर के लिए निकली थी उसी समय हांथी ने राजकुमारी पति वीरान सिंह उम्र लगभग 45 वर्षीय पर हमला कर दिया और कुचल कर हत्या कर दी है ।
मृतक शादीशुदा है परिवार में 2 बच्चे है । हांथी के महिला के बाद से गाँव मे दहशत फैल गया है। परिजनों को सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुँच गई है आगे कार्यवाही में जुट गई है ।