रामभक्त हनुमान जी अनेक नाम से जाने जाते है भक्त कोई संकट मोचक कहता कोई पवन सूत राम भक्त सालासर बालाजी , बजरंग बाला जी जैसे अनेकों नाम से संबोधित करते है आज हनुमान जी के प्रकटोत्सव की धूम पूरे नगर में मची हुई है नगर के हॉस्पिटल , बस स्टैंड हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भजन कीर्तन मंगलपाट किया जा रहा है वही मंदिर समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है । राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर पंडा के द्वारा तो अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ब्लॉक जैसे हिन्दू संगठनों ने हॉस्पिटल के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में खिचड़ी पूरी सब्जी हलवा वितरण किया गया। वही सर्व मंगला क्रेशर द्वारा नवापारा में नगर पंचायत के सामने गौटिया होटल के सामने जिला सत्र न्यायालय के सामने महादेवा काम्प्लेक्स के सामने जय स्तंभ चौक के पास भक्तों को खिचड़ी खीर पूरी का वितरण का आयोजन किया गया है । नगर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल के बगल बस स्टैंड के पास स्थित हनुमान जी के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है । भक्तगण भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।
रामभक्त हनुमान जी के मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मोत्सव , मंदिरों में उमडी भक्तों की भीड़ ….. जगह जगह मंगल पाठ के साथ भंडारे का आयोजन
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment