घरघोड़ा थाना क्षेत्र में घरघोड़ा के वार्ड 15 में स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर सुभाष भगत की पत्नी अर्चना भगत ने पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । एसआई एंडमोड खेस , एएसआई चंदन सिंह नेताम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुच गई है सूत्रों के अनुसार उक्त आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई है । अर्चना भगत एक आठ वर्षीय पुत्र भी है
स्वास्थ्य विभाग कर्मी की पत्नी अर्चना भगत ने पंखे में फंदा लगाकर किया आत्महत्या , पुलिस मौके पर पहुँचकर मामला संदिग्ध मानते हुए जाँच में जुटी
Published On: February 4, 2022 12:08 pm
जेसीबी मशीन के लिए संपर्क करें
सम्पर्क करें :-
संतोष अग्रवाल ( सन्नू ) लैलूंगा रोड , घरघोड़ा
9630286052 , 91652 17357