स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी की समस्याओं से अवगत कराया गया , महारत्न कंपनी के होते हुए भी स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है घरघोड़ा दिनांक 27/03/2022 घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम वासियों की शिकायत पर युवा संगठन एवं श्री बजरंग सेना घरघोड़ा जिला रायगढ़ छग की टीम ने एनटीपीसी तलाईपाली घरघोड़ा रायगढ़ छग को निम्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपी , 1 माइंस में बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है यहां बाहरी लोग कहां के हैं क्या काम करते हैं इन्हें किस प्रक्रिया से इनकी नियुक्ति की गई है इन की पुलिस हिस्ट्री क्या है और यह कहां के स्थाई निवासी हैं , 2 स्थानीय लोगों को क्यों रोजगार नहीं दिया जा रहा है बाहरी लोगों से मिलीभगत कर सारे कार्य किए जा रहे हैं इन सभी बातों का निराकरण किया जाए , 3.यहां की एनटीपीसी में कार्यालय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्थानीय सीधे-साधे ग्रामीण जनों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है कि हमारे विरुद्ध आवाज उठाने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवा देंगे जिसके कारण जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है।
युवा संगठन एवं श्री बजरंग सेना और ग्राम वासियों की मुख्य रूप से यही मांग थी कि बाहरी लोगों को छोड़कर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए स्थानीय निवासी को प्रथम प्राथमिकता दिया जाए इतनी बड़ी महारत्न कंपनी एनटीपीसी के होते हुए भी स्थाई युवाओं में बड़े पैमाने पर बेरोजगार की समस्या व्याप्त है।
एनटीपीसी तलाइपाली के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निदान नही किया जाता है तो युवाओं की हक में आवाज़ उठाने के लिए संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।