छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की जगह पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम के विद्यालयो को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के तहत यथावत संचालित करने की मांग स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला से 26 अप्रैल को मंत्रालय में हुई चर्चा में की है
प्रांताध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि उनका संगठन प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का सदैव पक्षधर रहा है किंतु स्वामी आत्मानंद के नाम पर पूरे प्रदेश 171 हिन्दी माध्यम के विगत 50 से लेकर सौ वर्षों से संचालित ऐतिहासिक विद्यालयों को बंद करते हुए अधन्यरत छात्रों एवम प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है जिसके कारण क्षात्रों एवं पलकों में आक्रोश है प्रदेश में हिंदी माध्यम की शाला को बंद करने पर धरना प्रदर्शन एवं सड़कों पर चक्का जाम किये गये थे 25 फरवरी को मुख्यमंत्री जी के बिलासपुर में तिफरा ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष एवम विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनता की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उदबोधन मे स्पष्ट घोषणा किये थे कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की जगह पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम का कोई भी स्कूल बंद नही किया जाएगा सुबह पाली में हिंदी माध्यम तथा दोपहर पाली में अंग्रेजी माध्यम की शाला लगेंगी,किन्तु मुख्यमंत्री की घोषणा के दो माह बाद भी बंद की गयी हिंदी माध्यम की शाला को संचालित करने का कोई शासन आदेश जारी नही हुआ है प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने चर्चा में कार्यवाही करने का आश्वासन दिए प्रांताध्यक्ष शुक्ला ने व्याख्याता एवं प्रधानाध्यपक माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य पदोन्नति की डीपीसी एक साथ करने एवं उच्चन्यायालय बिलासपुर में लंबित न्यायालयीन प्रकरण के शीघ्र सुनवाई कराने की मांग की गई है