---Advertisement---

स्कूल शिक्षा विभाग में मुख्यमंत्री की घोषणा का क्रियान्वयन हो – शिक्षक कांग्रेस

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220427 WA0028

छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की जगह पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम के विद्यालयो को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के तहत यथावत संचालित करने की मांग स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला से 26 अप्रैल को मंत्रालय में हुई चर्चा में की है

  

प्रांताध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि उनका संगठन प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का सदैव पक्षधर रहा है किंतु स्वामी आत्मानंद के नाम पर पूरे प्रदेश 171 हिन्दी माध्यम के विगत 50 से लेकर सौ वर्षों से संचालित ऐतिहासिक विद्यालयों को बंद करते हुए अधन्यरत छात्रों  एवम  प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है जिसके कारण क्षात्रों एवं पलकों में आक्रोश है प्रदेश में हिंदी माध्यम की शाला को बंद करने पर धरना प्रदर्शन एवं सड़कों पर चक्का जाम किये गये थे 25 फरवरी को मुख्यमंत्री जी के बिलासपुर में तिफरा ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष एवम विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनता की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उदबोधन मे स्पष्ट घोषणा किये थे कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की जगह पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम का कोई भी स्कूल बंद नही किया जाएगा सुबह पाली में हिंदी माध्यम तथा दोपहर पाली में अंग्रेजी माध्यम की शाला लगेंगी,किन्तु मुख्यमंत्री की घोषणा के दो माह बाद भी बंद की गयी हिंदी माध्यम की शाला को संचालित करने का कोई शासन आदेश जारी नही हुआ है प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने चर्चा में कार्यवाही करने का आश्वासन दिए प्रांताध्यक्ष शुक्ला ने व्याख्याता एवं प्रधानाध्यपक माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य पदोन्नति की डीपीसी एक साथ करने एवं उच्चन्यायालय बिलासपुर में लंबित न्यायालयीन प्रकरण के शीघ्र सुनवाई कराने की मांग की गई है



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment