सेंधमारी कर मोबाइल चोरी करने वाला पाकरगांव का देवा हुआ गिरफ्तार …. !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210804 WA0018

प्रार्थी दीपक ताम्रकार निवासी कुनकुरी के द्वारा थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों के द्वारा बस स्टैंड स्थित प्रार्थी के मोबाइल दुकान में दीवाल को तोड़कर 14 नग मोबाइल कीमती ₹140000 को चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 39/ 21 धारा 457, 380, 34 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया एवं पूर्व के एक अन्य प्रकरण में प्रार्थी प्रसून्न जैन निवासी कुनकुरी दिनांक 20/12/ 2020 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दुकान के काउंटर से अज्ञात चोर के द्वारा एक ओप्पो कंपनी के मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गए हैं जिसके रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 112/ 20 धारा 379 आई पी सी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त दोनों प्रकरण में कुनकुरी पुलिस एवं साइबर सेल पुलिस कार्यालय जशपुर के लगातार संयुक्त प्रयाश से आरोपी देवा सिदार उर्फ दामोदर निवासी पाकर गांव थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपी देवा सिदार के अपराध क्रमांक 39 /21 में 8 नग मोबाइल कीमती ₹80000 बरामद किया गया पूर्व में छह नग मोबाइल देवा सिदार के साला के पास से बरामद किया गया था  इस प्रकार कुल 14 नग मोबाइल बरामद किया गया एवं अन्य एक  प्रकरण में एक नग ओप्पो मोबाइल को देवा सिदार के पास से जप्त किया गया है देवा सिदार के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उक्त दोनों प्रकरण में गिरफ्तार कर आज दिनांक 4/8/2021 को आरोपी देवा सिदार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

मोबाइल बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा , प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे , आरक्षक युधिष्टिर यादव , प्रदीप कुमार , सायबर सेल से सउनि नसरुद्दीन अंसारी , आरक्षक सुनसाय , अनिल सिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG 20210604 WA0035




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment