
तमनार ब्लॉक अंतर्गत आने वाले वुड्स वैली स्कूल कसडोल ( इंग्लिश मीडियम) के सुर्मिला राठिया ने आवासीय एकलव्य विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। सुरमिला राठिया का चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ए के विसवाल ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के सुर्मिला राठिया ने आवासीय एकलव्य विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए स्थान पक्का किया और अपने अध्यापको अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। सुरमीला राठिया तमनार के ग्राम पंचायत पड़िगांव कि रहनी वाली हैं इनके पिता महिपाल सिंह राठिया शिक्षक और माता सत्यवती राठिया जो ग्राम रोजगार सहायक हैं। आवासीय विद्यालय खरसिया में चयन होने से परिवार और ग्राम में खुसी का मौहोल हैं। एकलव्य विद्यालय में जैसे ही चयन होने का पता चला तो जनजाति गौरव युवा समाज रायगढ़ के जिला उपाध्यक्ष नरेश राठिया ने बधाई दिए और उज्जवल भविष्य की कामना की।