
घरघोड़ा नगर के प्रतिष्ठित परिवार हरद्वारीमल शर्मा के जेष्ठ पुत्र सुरेंद्र शर्मा का हृदय घात से 16 जून 22 को आकस्मिक देहसवान हो गया । सुरेंद्र शर्मा का निधन घरघोड़ा वासियो के लिये अपूर्णीय क्षति है । आज उन्हें श्रधांजलि देने रायगढ़ संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक पुरषोत्तम अग्रवाल स्वर्गीय मातूराम के बड़े सुपुत्र बजरंग अग्रवाल जयभगवान अग्रवाल , घरघोड़ा के गणमान्य नागरिक पवन अग्रवाल मनीष शर्मा उनके निवास पहुच कर शर्मा जी के तैल चित्र में पुष्प अर्जित कर श्रधांजलि अर्पित करते हुये इस दुःख की बेला में सदा शर्मा परिवार के साथ खड़े होने की बात कही व उनके जेष्ठ पुत्र धीरज शर्मा को ढांढस बंधाया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को इस विकट स्थिति में लड़ने की हिम्मत दी।


