घरघोड़ा स्टेडियम में आज रायगढ़ जिला वेटरन क्रिकेट संख्या ब्रजराजनगर वेटरन के मध्य 20- 20 ओवर का एक मै मैच खेला गया टॉस जीतकर कप्तान संतोष पांडे ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर में रायगढ़ जिला की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाएं जिसमें महेश दधीचि 24 गेंदों पर एक 41 रन थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बेस 21 गेंदों पर 39 रन चंद्रहास सिंह 40 रन बनाएं संतोष पाण्डेय 15 बॉल पर 18 रन राजेश यादव नाबाद 9 रन यशपाल भगत नाबाद 8 रन का योगदान दिया। रायगढ़ के 178 रनों का पीछा करते हुए ब्रजराजनगर की टीम 20ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी जिसमें साजिद का नाबादअर्धशतक उसके पश्चात अनिरुद्ध केवट 12 रन विनय प्रसाद 8 रन सरोज 6 रन का योगदान दिया, रायगढ़ की ओर से सुजीत लोहान महेश दधीचि, राजेश यादव राजेश वर्मा राजा विनोद महेश संजय राठिया संतोष पांडे सभी ने अच्छी गेंदबाजी की और पूरी टीम को 141 रनों पर रोक दिया, इस तरह रायगढ़ वेटरन क्रिकेट संघ 37 रनों से विजई रही, इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता निक्की कीपर की भूमिका किशोर पटनायक ने निभाया ब्रजराजनगर से रविंद्र सिंह विनय प्रसाद जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे, घरघोड़ा नगर वरिष्ठ खिलाड़ी भी वेटरन क्रिकेट का आनंद लेने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे उनमें मनोज विस्वाल शिशु सिन्हा सोमदेव मिश्रा आशीष शर्मा उमेश शर्मा मनीष बोहिदार संजय सिकदार विनोद इक्का अश्वनी दर्शन विनोद मेहर सुजीत कनोजिया,अनुराग सिंह। रायगढ़ जिला वेटरन की टीम इस वर्ष लगातार क्रिकेट में जुड़ी रहेगी
सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन , रायगढ़ की ब्रजराजनगर पर 37 रनों से विजय
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment