अवैध शराब व नशीले पदार्थों पर चलाए गए अभियान के क्रम में आज सुबह साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर माझा पारा मेडिकल कॉलेज रोड के पास नाकेबंदी कर शराब परिवहन कर रही अल्टो कार को पकड़ा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल प्रभारी एसडीओपी श्री दीपक मिश्रा द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को होली के मद्देनजर अवैध शराब संग्रहण करने वालों और शराब परिवहन पर मुखबिर लगाकर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचा पर सायबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब रेड कार्यवाही कर रहे दो आरोपी (1) रविंद्र लहरे पिता तिहारू लहरे उम्र 20 वर्ष (2) राहुल महीष पिता श्याम लाल महीष उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी काशीराम चौक थाना जुटमील चक्रधरनगर को पकड़ा गया है । आरोपियों ने कब्जे से कुल 18 पेटी (288 पाव) देशी प्लेन एवं मसाला मदिरा और अल्टो कार CG 25 E 1333 जब्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
सायबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई बड़ी कार्यवाही , अल्टो कार में शराब तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Previous Articleएसडीओपी दीपक मिश्रा तहसीलदार विद्याभूषण साव के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नगर में निकाला पैदल फ्लैग मार्च
Next Article जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ बी.बी तिग्गा का निधन
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment