अवैध शराब व नशीले पदार्थों पर चलाए गए अभियान के क्रम में आज सुबह साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर माझा पारा मेडिकल कॉलेज रोड के पास नाकेबंदी कर शराब परिवहन कर रही अल्टो कार को पकड़ा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल प्रभारी एसडीओपी श्री दीपक मिश्रा द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को होली के मद्देनजर अवैध शराब संग्रहण करने वालों और शराब परिवहन पर मुखबिर लगाकर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचा पर सायबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब रेड कार्यवाही कर रहे दो आरोपी (1) रविंद्र लहरे पिता तिहारू लहरे उम्र 20 वर्ष (2) राहुल महीष पिता श्याम लाल महीष उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी काशीराम चौक थाना जुटमील चक्रधरनगर को पकड़ा गया है । आरोपियों ने कब्जे से कुल 18 पेटी (288 पाव) देशी प्लेन एवं मसाला मदिरा और अल्टो कार CG 25 E 1333 जब्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
सायबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई बड़ी कार्यवाही , अल्टो कार में शराब तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Updated On: March 7, 2023 9:14 pm