सांसद गोमती साय के निज सचिव बने डमरूधर शर्मा ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEgaCGIdaCzkkSISrMb2PThO9cI0y4vDocS4pigurwVvws3tFWkc6DtuvvKl GrVUSBtUq0CUs6qfK3H6yV7SqffNd6Ym1VHVbWxOUpoX6s3qxThtQ1Rsxer1BJ30et9i62NJCSP3ss7 INdatCwT1QhX2U38KV0zDj0dLtwiD233yuxKppppuPAmiH2oQ=w366 h400

वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत घरघोडा के पद पर पदस्थ डमरूधर शर्मा द्वारा किये जा रहे जनकल्याण कार्यो को देखते हुए रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने अपना निजी सचिव नियुक्त किया है ।  डमरुधर शर्मा के नियुक्ति पर जनपद पंचायत के एवं नगर के लोगों में हर्ष की लहर है ज्ञात हो कि डमरूधर शर्मा पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय के लोकसभा – राज्य सभा कार्यकाल में निज सचिव की महती भूमिका निभाई है साथ ही छग में भाजपा शासन में मंत्री रही श्रीमती रेणुका सिंह तथा सुश्री लता उसेंडी के कार्यकाल में महिला बाल विकास व महेश बघेल के निजी स्थापना में कार्य का सफलतापूर्वक पूरा किया है 2021 में शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के रिक्त पदों में ग्राम पंचायत छर्राटाँगर में निर्विरोध सरपंच व अन्य ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचो के साथ पर  निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए घरघोड़ा एसडीएम ए के मार्बल व जनपद पंचायत सीइओ भुनेश्वर राज द्वारा बधाई दी गई , सीईओ जनपद ने बताया कि जनपद क्षेत्र में डमरूधर शर्मा के द्वारा जनकल्याण कारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कराया गया इनके कार्य से प्रभावित होकर सांसद श्रीमती गोमती साय ने अपना निज सचिव नियुक्त किया है नियुक्ति को लेकर जनपद पंचायत की तरफ से शर्मा को बधाई दी है इनके प्रतिनियुक्ति पर जाने से निश्चित ही इनके अनुभव का लाभ रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता मिलेगा साथ ही क्षेत्र में जनहित के कार्यों को गति मिलेगी ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment