सहायक शिक्षकों के मांगों का धरमजयगढ़ विधायक ने किया समर्थन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEjDl6P2H 1EP5cJZnCCltM245z GHeUsNcEvQFWmccXz3GafVUVi1nY 4zX9o3sGOG wCfFGf3vDHKeExZ7qaroZQlHExMR4BP7hpOKPV Nu0L81tG7HlZT0GbKBVrcPjf2Pqw6w 4SGrVq5E4vbZG99Uh3jHZ0mnKZV 5Yh4AiKCM97xxrbUP0dqjXcg=w300 h400

सहायक शिक्षकों के मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


सहायक शिक्षकों के एक सूत्रिय मांग वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन का आज 13वां दिन है प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर रायपुर बुड़ा तालाब में बैठे हुए हैं अभी तक इनकी किसी भी प्रकार से शासन से बात नहीं हो पाई है सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत करना चाहते हैं क्योंकि समाधान उन्हीं से निकल पाएगा 


इसी तारतम्य में आज धरमजयगढ़ विधानसभा के सैकड़ों सहायक शिक्षक धरमजयगढ़ विधायक निवास बोकरामुड़ा पहूंचे और विधायक लालजीत सिंह राठिया के सामने अपना एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति का मुद्दा रखा व उक्त मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर जल्द पुरा कराने का मांग किया 


जिस पर धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सरकार सहायक शिक्षकों के पक्ष मे अपना निर्णय देगी और साथ ही उन्होंने अपने निवास पे आए  सहायक  शिक्षकों के समक्ष ही शिक्षामंत्री श्री टेकाम जी से दूरभाष से चर्चा किया और जल्द मांग पुरा कराए जाने की बात कही और इस संबंध में सहायक शिक्षकों के मांगों के समर्थन मे माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सहायक शिक्षकों के वेतनविसंगति दूर करने का आग्रह किया है।


उक्त आंदोलन के संदर्भ में छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन घरघोड़ा के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन ने बताया कि हमारे शिक्षा मंत्री महोदय और  मुख्यमंत्री महोदय ने भी स्वयं माना है कि सहायक शिक्षकों के वेतन मे विसंगति है और उन्हीं के  निर्देश से छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति पर 16 सितंबर को एक कमेटी गठित किया गया था गठित कमेटी द्वारा वेतनविसंगति के मुद्दे पर 3 माह के भीतर अपना रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना था कमेटी द्वारा नियत तिथि से अभी  तक वेतनविसंगति पर अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने व उक्त मांग पर निर्णय नहीं आ पाने पर प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक आक्रोशित हैं और विरोध स्वरूप अनिश्चित कालीन आंदोलन मे जाने को मजबूर हैं घरघोड़ा ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतनविसंगति के मुद्दे पर 11 दिसंबर से हड़ताल में हैं और आज अपनी मांगों को ले कर स्थानीय धरमजयगढ़ विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया जी से चर्चा किया जिस पर विधायक महोदय ने हमें आश्वस्त किया है और कहा कि हमारे मांगों पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लेगी ।



R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment