ममता साहू की रिपोटर :
लैलूंगा विकासखंड सहित जिले के समस्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों द्वारा विगत 2मार्च 2022 से पशुओं में सामान्य उपचार , बधियाकरण और कृत्रिम गर्भाधान को राजपत्र में प्रकाशन की मांग को लेकर अहसयोग आंदोलन पूरे प्रदेश में एक साथ किये जाने से क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं में उपचार , बधियाकरण और कृत्रिम गर्भाधान की समस्या सामना करना पड़ रहा है । पशुपालको की विभाग से और शासन से मांग है कि शीघ्र पशुधन विकास विभाग की रीढ़ की हड्डी कही जाने वाली सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की मांग का समाधान किया जाये। पशुपालक श्री भागीरथी पटेल , श्रवण टंडन , रूपम किशोर पटेल ने बताया कि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों द्वारा विकास खंड मुख्यालय से मैदानी स्तर तक असहयोग आंदोलन के रूप में वर्तमान में राजपत्र क्रमांक 51 दिनांक 22 दिसंबर 2017 के अनुसार कार्य किया जा रहा है । जिससे हम सभी पशुपालको को कृत्रिम गर्भाधान , पशु उपचार व बधियाकरण न हो पाने से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है । अतःशासन व विभाग से मांग है कि संवर्ग की मांग पर जल्द ही कोई रास्ता निकालना चाहिए।।