सरपंच पति की दादा गिरी निजी जमीन को किया अधिग्रहण ,कांग्रेस विधायक के राज में सरपंच की मनमानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000376163

जशपुर – ग्राम पंचायत रायमेर मे हाइस्कूल मे अहाता निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें गेट लगाकर रायमेर से सुपकालो जाने कच्चे मार्ग को बंद कर दिया गया है रायमेर ग्राम पंचायत तहसील धरमजयगढ़ के निवासी मितरुधन खुटिया ने बताया कि यह जमीन हमारे पूर्वजों ने आम जनता की सुविधा के लिए तथा किसानों की खेती करने हेतु आवागमन के लिये दान मे दी गई थी एवं हमारे गांव से सुपकालो ग्राम आने जाने के लिये सुविधा उपलब्ध हो लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच पति द्वारा जबरन आम रास्ता बंद कर दिया जा रहा है कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया जमीन नापने भी आये लेकिन उन्हें भी भगा दिया जाता है सरपंच के पति ने पीड़ित को कहा कि मैं लालजीत का आदमी हु जो करना है कर लो मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो ।

हल्का पटवारी ने कहा मामला मेरे संज्ञान में है छुट्टी में था आने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू किया जाएगा ।

अजित गुप्ता की रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment