समझाइश और समय देने के बाद भी नही सुधारने वालों ऑटो चालक पर कार्यवाही – महेश्वर नाग एसएसपी ट्रैफिक रायगढ़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEgjDYf867vl9oByBoku03iZg6JDw8d71DmpKVZyhRAQA7bNglu4p7uV5uRgv4BBY52Iw4NLa2iFzk15Pjz3niCG9Yypa eoK70RV4TN8s3imXiH kDnKIbFDeDLQk23Wl8uGyVw8AWiL SEIVt3rWSUTXBMb83PylXSLHrOZ23OadXVN5Y1qAUwUMie9Q=w400 h300

बिना नंबर ऑटो पर कार्रवाई की जा रही है हाल ही में किसी मुसाफिर के साथ ऑटो चालक द्वारा अपराध घटित किया गया था घटना के बाद से एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर एएसपी महेश्वर नाग ने कड़ाई से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का निर्देश दिए थे।

R.O. No. 13098/21


रायगढ़ शहर में लगभग आठ सौ से एक हजार ऑटो रिक्शा वाले है  

अधिकतर ऑटो चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का खुला उलंघन किया जाता है जिसके कारण रायगढ़ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को अव्यवस्थित करते है ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जवाबदारी एएसपी महेश्वर नाग के संभालने के बाद ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए समझाईस के सुधारने के लिए एक महीने का समय दिया गया था जिसमे कुछ ऑटो चालकों में सुधार देखने को नहीं मिला और कुछ ऑटो चालकों द्वारा नियमो का उलंघन करने वाले चालकों पर कार्यवाही की जा रही है आज 35 ऑटो चालकों व लगभग 30 से 35 अन्य चालकों पर कार्यवाही की गई । एएसपी ने कड़े शब्दों में कहा है कि ट्रैफिक नियमों व व्यवस्था को नही मानने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment