---Advertisement---

सड़क हादसे में सायकल सवार 11 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत , जिम्मेदार कौन !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEg1pc2qVqymiscRFpfVq izpYDa2OsLKmunrW0iJyE8wou3t8eOO5V6pR53o3A4BQ5tBDiI3rZZ4BB3hGBnDiLRjslJCEcnopBXGwgYin9cIohEKquhESHKMyhkFdq4GVTIKqWzML8vRWHMwV94bQUzgdK9NAxdr7n2jQ3RRB4Jm2 YBR6LrleincsxPA=w400 h254

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अति व्यस्ततम मार्गो में से एक रायगढ़ स्टेडियम रोड पर थोड़ी देर पहले एक सड़क हादसे में 11 साल के मासूम सायकल सवार बच्चे की मौत हो गई है। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है।


घटना के बारे में विस्तार से मिली जानकारी यह है कि स्टेडियम रोड पर साहू सायकल स्टोर के सामने एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट वाहन हवा भरवाने के लिए रुकी थी। तभी कार चालक ने अचानक अपने तरफ का दरवाजा खोल दिया। इस पर सायकल से खेलने स्टेडियम जा रहा सायकल सवार मासूम लव्य मोदी पिता अमित मोदी निवासी पुराना सदर बाजार रायगढ़ कार के दरवाजे से जा टकराया और सड़क पर सायकल सहित आ गिरा। इसी समय पिछ से आ रही सफेद रंग की सरकारी गाड़ी टाटा सूमो वाहन से बच्चा दब गया । 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि बच्चे को बचाने का मौका नही मिला। वही घटना के बात कार और सूमो के ड्राइवरों ने बच्चे को उठाने का प्रयास भी कियॉ। तब तक उसके शरीर से बहुत खून बह चुका था। इसी बीच मौका देखकर दोषी कार चालक जिसकी वजह से यह हादसा हुआ था वह मौके से फरार हो गया। फिर सूमो वाहन जो d s p रायगढ़ का चालक बताया जा रहा है  उसने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बच्चे को अपनी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड की तरफ लेकर आया। लेकिन अस्पताल पहुंचते तक मासूम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 


घटना की सूचना मिलते ही मृत मासूम बच्चे के पिता अधिवक्ता अमित मोदी परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद नाराज परिजन दोषी वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करने लगे।

इधर स्थिति को देखते हुए थाना चक्रधरनगर प्रभारी अभिनव कान्त सिंह जिला अस्पताल आ पहुंचे। उन्होने परिजनों को आश्वस्त किया कि वाहन सहित फरार जेस्ट कार चालक की पतासाजी की जा रही है। जल्दी ही वह पुलिस की पकड़ में होगा। 


वही मौके पर घटना स्थल पर लगे  सी सी टी वी कैमरे से फुटेज से वाहन मालिक का पता निकालने में जुटी चक्रधरनगर पुलिस स्थानीय लोगों का बयान भी दर्ज कर रही है। जबकि बच्चे का शव सुबह पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment