

रायगढ़- घरघोड़ा रोड़ का कार्य रोड मरम्मत का काम काफी धीमी गति से हो रहा, महिनों पहले रोड़ को उखाड़ दिया गया है जिससे काफी मात्रा मे धुल के गुब्बार उड़ रहा है जिसे खाने में तलाव कुआं में घरों मे धुल उड़कर जा है , स्वास्थ खराब हो रहा है, खेती का नुकसान हो रहा है. थाना पुँजीपथरा से सामारूमा स्कुल तक का कोड कार्य तत्काल शुरू करने के साथ कार्य पूर्ण नहीं होता सड़क मे दिन भर पानी छिड़काव करने की मांग की है दिनांक 13/04/23 से दो दिवस के ” भेंडर रोड़ का कार्य एवं पानी छिड़काव करने की मांग की गई है ग्रामीणों ने एसडीएम घरघोडा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को को ज्ञापन सौंपा गया है आवेदन पर कार्यवाही नही होती है तो आंदोलन करने की बात कही गई है ।




