सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिएघरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के दिशानिर्देश में घरघोड़ा के वार्ड नं 4 में दबिश देकर सट्टा खिलाते एक युवक को पकड़ा , अपराध क्रमांक 117 धारा 4 क सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत वार्ड क्रमांक 4 के भरत निराला पिता रामकुमार निराला को नगदी 3350 रुपये नगदी व 1 डांट पेन ,30 हजार का सट्टापत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया । धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में ए एस आई चंदन सिंह नेताम , आर वीरेन्द्र भगत , नंदू पैंकरा , नरेंद्र पैंकरा शामिल थे ।
सट्टापट्टी के साथ युवक को दबोचा , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ।।
Published On: May 20, 2021 9:36 pm