सट्टापट्टी के साथ युवक को दबोचा , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210520 WA0034

सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिएघरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के दिशानिर्देश में घरघोड़ा के वार्ड नं 4 में दबिश देकर सट्टा खिलाते एक युवक को पकड़ा , अपराध क्रमांक 117 धारा 4 क सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत वार्ड क्रमांक 4 के भरत निराला पिता रामकुमार निराला को नगदी 3350 रुपये नगदी व 1 डांट पेन ,30 हजार का सट्टापत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया । धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में ए एस आई चंदन सिंह नेताम , आर वीरेन्द्र भगत , नंदू पैंकरा , नरेंद्र पैंकरा शामिल थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment