37 दिन बीत जाने के बाद भी पंचायत सचिवों द्वारा की जा रही शासकीय करण की मांग पूरी नहीं हो सकी है। ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, रैली के बाद अब पंचायत सचिवों ने क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है। भूख हड़ताल की जानकारी पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई तमनार के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार को दी गई है। धरना स्थल पर ही ब्लॉक तमनार के विभिन्न पंचायतों में पदस्थ सचिवों के द्वारा 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा।
शासकीय करण की मांग, 16 मार्च से हड़ताल पर पंचायत सचिव संघ पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग परीक्षा अवधि के पश्चात शासकीयकरण को लेकर लगातार शांतिपूर्ण ढंग से लड़ाई लड़ी जा रही है। विगत 16 मार्च से प्रदेश के सभी पंचायत सचिव जनपद कार्यालय मैं बैठकर धरना दे रहे हैं। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों में कामकाज प्रभावित हो चुका है। पंचायत स्तर के कार्य नहीं हो पाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचिवों के द्वारा शासकीय करण की मांग को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। धरना दिया जा रहा है, लेकिन सरकार पंचायत सचिवों की अर्जी सुनने को तैयार नहीं है।
नरेश राठिया की रिपोर्ट