संपत्ति विवाद को लेकर वृद्ध बहन पर टंगिया से प्राणघातक वार करने वाला आरोपी भाई को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221102 200218

थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत 29 अक्टूबर को बाजारपारा में संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर सगे भाई बहन के बीच झगड़ा मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस मारपीट के दर्ज अपराध में आरोपी मोहनलाल कुम्हार (60 वर्ष) निवासी तमनार के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।  

 

घटना के संबंध में दिनांक 29.10.2022 को ग्राम तमनार में रहने वाला लक्ष्मीराम राणा ( उम्र 40 वर्ष) थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-10-2022 के सबुह करीबन 10-00 बजे मेरी मां द्रोपती राणा (उम्र 65 साल) को मामा मोहन लाल पैतृक जमीन भूमि हिस्सा बटवारा की बात को लेकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये टांगी से मारपीट कर कंधा एवं दोनों पैर को मारा है जिसे  तमनार अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये हैं, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 351/2022 धारा 294, 506, 323 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी पर निगाह रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे अहिता के चोट का डॉक्टर से क्यूरी कराकर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी जोड़कर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिससे घटना में प्रयुक्त आलाजरब टांगी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment