
कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी विकास खंड धरमजयगढ़ में उक्त आयु वर्ग के 232 विद्यार्थी अध्ययन रत हैं जिन्हे टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विद्यालय के समस्त स्टॉफ के सहयोग से एवम स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश पैंकरा एवम श्रीमती गुंजकुंवर पटेल के द्वारा सघन टीकाकरण अभियान विद्यालय में चलाया गया । तीन चरणों में सघन अभियान चला कर आज शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया ।

विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के विशेष सहयोग एवम संकुल शैक्षिक समन्वयक भुनेश्वर पटेल के सक्रियता से यह सफलता आज विद्यालय को प्राप्त हुआ है । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने इस सफलता के लिए सभी विद्यालयिन स्टॉफ के साथ साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

