शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में शत प्रतिशत हुआ टीकाकरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEhmvW5Z mkA cR2kfyT15IuucecFxHnbRxt2QnbFqGUvEuLzcTx6y8t9w8qNGV1nyILes4FeyZ rkJ3PnGxFbrjnL2gZVoxFevBM35ZKOf8GhNm3c4hyOpMGHDlkeFgvctWS6YH8XQuYsYckcuJo1DT 45iM cpu0n0wFZhB0XQRwpKq5OE3 GkffSPbQ=w300 h400

कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी विकास खंड धरमजयगढ़ में उक्त आयु वर्ग के 232 विद्यार्थी अध्ययन रत हैं जिन्हे टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। विद्यालय के समस्त स्टॉफ के सहयोग से एवम  स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुकेश पैंकरा एवम श्रीमती गुंजकुंवर पटेल के द्वारा सघन टीकाकरण अभियान विद्यालय में चलाया गया  । तीन चरणों में सघन अभियान चला कर आज शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया ।

R.O. No. 13098/21
AVvXsEjImmaYzfcs KKaCcvr8a5SBpn04OmTAssXqIARhQ5lf0pXsE1XtnfaR6SpPm7EreiaRLZunH5B41oPW2GsVk7JuUOqShu0H33gNAGJoIN6JRFFBREeOncltchFmgbqR lln4CwxNxqpYImZvEOxWMYQud Nin0UKnFH64EwT 51qN1dzQwOzXvwvhA3g=w300 h400


विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के विशेष सहयोग एवम  संकुल शैक्षिक समन्वयक भुनेश्वर पटेल के सक्रियता  से यह सफलता आज विद्यालय को प्राप्त हुआ है । विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने इस सफलता के लिए सभी विद्यालयिन स्टॉफ के साथ साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment