घरघोड़ा -घरघोड़ा नगर के होनहार छात्र शाश्वत पंडा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर नगर एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया सभी विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, शाश्वत पंडा नगर के प्रमुख शिक्षाविद विजय पंडा व्याख्याता एवं श्रीमती रजनी पंडा व्याख्याता के पुत्र हैं,शाश्वत का पूरा परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ है प्रारंभ से ही शाश्वत मेधावी विद्यार्थी रहे है, 600 गुणांक में 567 अंक प्राप्त किए हैं।
पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी इनकी रूचि है खेलने बैडमिंटन क्रिकेट इनके पसंदीदा खेल है ।