घरघोड़ा के वार्ड नं 2 की घटना , पुलिस की त्वरित कार्यवाही ..
घरघोड़ा दिनाँक 30- 3- 22 को नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी दिलीप मालाकार उम्र 21 पिता नित्यानंद मालाकार निवासी भालुमार द्वारा शादी कार्यक्रम में शामिल होने साई कालोनी वार्ड 2 में आई थी उसे आरोपी दिलीप मालाकार द्वारा घर घुसकर पीड़िता के साथ ज़बरदस्ती छेड़खानी किया गया , घटना की जानकारी पीड़िता द्वारा परिजनों को दी गई जिस पर घरघोड़ा थाना में अपराध दर्ज कराया गया । महिला अपराध को गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी अमित सिंह ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए आरोपी को विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित सिंह , एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह की मुख्य भूमिका रही ।