शराब सेवन कर वाहन चलाते पकड़े गए दो वाहन चालकों पर ₹10,000- ₹10,000 का जुर्माना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230406 WA0416
IMG 20230406 WA0427
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए लगातार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में विगत दिनों हाईवे पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पकड़े गये वाहन चालक (1) लक्ष्मण यादव पिता सुदामा यादव  उम्र  44 साल निवासी बगईया छतरपुर जिला पलामू झारखंड (2) हितेश गोस्वामी पिता अनिरुद्ध गोस्वामी (गिरी) उम्र 50 साल निवासी जामनगर गुजरात पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा धारा 185 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के न्यायालय इस्तगासा पेश किया गया । माननीय न्यायाधीश द्वारा दोनों वाहन चालकों के कृत्य पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 में 10000-10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment