शराब पकडने के नाम पर आबकारी प्रभारी रंजीत गुप्ता की कार्यवाही पर उठा रहे सवाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEjky36AcosCUM2lMBiUpwMBGjnVrNXVby6vZhBMTe0p9mIrNmpq1cpL5HbanY0H6iqUfbYCLf4xluMAOBvlIfdGLfFQ1TjbbuQjG8iXSM07ToUg6OAeE3CDSVQjgLroXF8kEklglurcbi9rVc1vousyB3aOiN1pFJo jc z2A snp5hj28NNEeu9xVcow=w400 h300
ग्रामीणों की माने तो वाहवाही लूटने के लिहाज से की जा रही , विवादित कारवाही 

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
AVvXsEgg9eqbNaDVZvMWQ nVLhyFNXfhmagz7BRiVnfyYbFLa8s2l1XQehXP h9dNk6vpaKM6cjibmL0owrebB2SQlzJZrJEjBDBCjUnW8kVeg8EVfDFrKlTu5zRbFmYQlZN 8LpJl0eFQAuK5IW0k1bo7 oMBFPZugwiXncc7Pew 4s88jzqyRRSLYAa0ubw=s320

बीते दिन 10-दिसम्बर-2021 को आबकारी विभाग ने एक समाचार प्रेषित किया। जिसके अंतर्गत यह कहा गया कि घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढीकुटेन निवासी अंजु भगत अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है. मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी उप निरीक्षक द्वारा एक छदम क्रेता से ₹100 का 1 लीटर महुआ शराब खरीदी कराया गया. खरीदी होने के पश्चात अंजू भगत के घर दबिश दी गई..घर की तलाशी में 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.. 11 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क)(ख) 34 (2) एवं 40(अ)59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय घरघोड़ा में  पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक पैत्रुस मिंज रघुनाथ पैकरा सुंदरलाल प्रधान,एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू,निर्मल साव अजय कशेर, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कँवर शामिल रहे.चुकि रंजीत गुप्ता की कार्यशैली अक्सर विवादित रही है। अतः ग्रामीणों ने इस ख़बर की वास्तविकता बताने के लिए मीडिया कर्मियों को गांव बुलाया। जहां घटना को लेकर प्रमाणित जानकारी देते हुए गिरफ्तार महिला की जेठानी और सर्व आदिवासी समाज की उपाध्यक्ष ज्योति भगत तथा लैलूँगा नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राज कुमार भगत के बताए अनुसार झूठी वाहवाही लूटने के चक्कर मे आबकारी बिभाग के इस प्रभारी रंजीत गुप्ता ने निर्दोष आदिवासी विधवा महिला अंजू भगत जो पति के मौत के बाद बैंक के काम से अपने रिश्तदार पुनिराम भगत के घर आई हुई थी। जिस वक्त आबकारी कर्मियों ने छापा मारा घर पर महिला और छोटी बहन ही थी,जबकि घर के मालिक बाहर गए हुए थे।

AVvXsEi PDK6N9XqWbPyYN7qhd2PDIVe vR7NWVUd3Xugf3CVrvH jNRFTe26FkER 9Mnjjy3z3CYI9HueJbY8YkJXdJ2FByRkiSfLUoi2vLcfV3 FKihx4e5KW0mGBKd 96fApWHIARzZJfuOrNV3 ipE7OqUIbk4cb Ftt X2SV5r03n4XYDWndNwSgFREig=w400 h234

आबकारी प्रभारी और उनके साथ आये 14/15 सदस्यों ने तलाशी के नाम पर घर में खूब उठा पटक की समान बिखेरा और घर पर शराब नही मिलने पर अपने साथ लाई बोतलों में पानी मिलाकर उसे शराब बताते हुए विधवा महिला को जबरन अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर न केवल महिला के परिजनों बल्कि नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों में आबकारी प्रभारी रंजीत गुप्ता के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। गौर तलब हो कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीते दिनों आबकारी प्रभारी घरघोड़ा रंजीत गुप्ता पर यह आरोप लगाया था कि उनके द्वारा घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े गुमड़ा निवासी एक आदतन गांजा कारोबारी के घर से बड़ी मात्रा में गांजा जप्त कर उससे मोटी रकम वसूल कर उसे छोड़ दिया गया है।।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment