डेस्क खबर खुलेआम ( पावेल अग्रवाल )
धरमजयगढ़ में शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।जिसके बाद धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा ने एसडीपीओ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में सख्ती शुरू कर दी है।और इसी क्रम में शनिवार की शाम धरमजयगढ़ के गांधी चौक समेत की जगहों पर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया और दुपहिया चारपहिया वाहन चालकों को रोककर अपने विशेष यंत्र से जांच की।इस दौरान थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा ने बताया की वर्तमान में रोजाना सड़क हादसों की खबरे आ रही है।जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे है।इसे देखते हुए रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा धरमजयगढ़ थाने में नया एलकोमीटर मशीन दिया गया है।जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वालो की जांच की जा रही है। वही कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा ने बताया की नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर 6 माह तक की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रवधान है।वही दोबारा पकड़े जाने पर दो साल तक की 15 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।