थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस को बड़ी सफलता ..!!
प्रार्थी राहुल अग्रवाल उम्र 34 वर्ष सा० जशपुर रोड पत्थलगांव के द्वारा दिनांक 10.02.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया । मामले को लेकर थाना पत्थलगाँव में अपराध क्रमांक 49 / 2023 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु सभी पहलुओं को सूक्ष्मता से अवलोकन करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया, जिस पर विवेचना दौरान पत्थलगांव नगर के कई सी सी.टी.व्ही फूटेज खंगाले गये जिसमें प्रार्थी के द्वारा बताये हुए काला रंग का पल्सर सामने बैठा हुआ आरोपी सफेद रंग हुडी जैकेट एवं पीछे बैठा आरोपी काला रंग का जैकेट पहना हुआ था जो पत्थलगाँव से पालीडीह, शिवपुर, गाला कि ओर जाना पता चला। प्रकरण में मुखबीरों को सक्रिय किये जाने के पश्चात मुखबीर सूचना मिली कि भानू यादव निवासी गाला पूर्व में लूट, डकैती एवं जाली नोट जैसे गंभीर प्रकरणों में जेल जा चुका है एवं इसके अन्य साथी भी इसी प्रकार के गंभीर अपराध में जेल जा चुके है जिस पर संदेही आरोपी भानू यादव उम्र 33 वर्ष निवासी इन्द्रानगर गाला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो 02 लाख 90 हजार रू0 अपने साथी कलेश्वर यादव निवासी महेशपुर टांगरपानी थाना बागबहार, पुनेश्वर खुटिया सा० कदमढोढ़ी थाना कापू एवं अन्य एक अपचारी बालक के साथ लूट करना स्वीकार किये, घटना दिनांक को कलेश्वर यादव एवं अन्य एक अपचारी बालक भानू यादव के काला लाल रंग के पल्सर मोटर सायकल में लाल रंग को छिपाने के लिए काला रंग का टेप चिपकाये. जिससे वाहन की पहचान न की जा सके और रैकी हेतु भानु यादव एवं पुनेश्वर खुटिया कलेश्वर यादव के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में रेकी किये, राहुल अग्रवाल लगभग 09 बजे रात में जैसे ही अपने दुकान बंद कर स्कूटी वाहन से घर निकलने लगा उसी समय भानू यादव एवं पुनेश्वर खुंटिया के द्वारा रैकी किया गया जैसे ही राहुल अग्रवाल दुकान से निकला तब पीछे से कलेश्वर यादव व अन्य एक अपचारी बालक उक्त पल्सर मोटर से तेजी से आये और राहुल अग्रवाल के पास रखे विमल गुटका का बैग जिसमें पैसा रखा था को छिन कर पालीडीह, गाला के जंगल में जाकर छिप गये जहाँ पर चारों आरोपी तथा अपचारी बालक द्वारा 02 लाख 90 हजार रू० कुल रकम बैग में होना बताये जिसको 65-65 हजार रू० चारों के द्वारा बँटवारा किया गया एवं 20 हजार रू० भानू यादव के द्वारा अलग से रखा गया एवं 10 हजार रू० कलेश्वर यादव के द्वारा अलग से अपने पास रखा गया।
आरोपी भानु यादव को बंटवारा में मिले रकम 85 हजार में से 40 हजार रू० खर्च करना बताया तथा 45 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है
तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर सोल्ड मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी कलेश्वर यादव को बंटवारा में मिले रकम 75 हजार में से 22 हजार रू० खर्च करना बताया तथा 53 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर सायकल को तथा घटना समय पहने काला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। आरोपी पुनेश्वर खुंटिया को बंटवारा में मिले रकम जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर सायकल को तथा घटना समय पहने काला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है। आरोपी पुनेश्वर खुटिया को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 15 हजार रू० खर्च करना बताया तथा एक हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल फायनेस कराया है को तथा शेष बचे 35 हजार रू० को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया है। अपचारी बालक को बंटवारा में मिले रकम 65 हजार में से 25 हजार रू० खर्च करना बताया तथा 40 हजार रू० को अपचारी बालक के पेश करने पर जप्त किया गया है। प्रकरण में कुल 01 लाख 73 हजार रू० एवं लूट के रकम से खरीदे गये एक नया स्प्लेण्डर मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर व एचएफ डिलक्स मोटर सायकल व विमल गुटका का बैग बरामद किया गया है भानु यादव उम्र 33 वर्ष कलेश्वर यादव उम्र 31 वर्ष पुनेश्वर खुटिया उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । घटना में शामिल 01 अन्य अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।आरोपी भानु यादव एवं कलेश्वर यादव से पूछताछ करने पर विगत दिनों थाना पत्थलगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति से 02 लाख रुपये लूटने की बात स्वीकार किए हैं, उक्त प्रकरण में धारा 392 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया है।
समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि संतोष तिवारी, प्र०आर० प्रेमप्रकाश कुर्रे, इग्नासियुस एक्का, आरक्षक अजय खेस, तुलसी रात्रे, पवन पैकरा, लव कुमार चौहान, कमलेश्वर वर्मा, भवानी कहरा, सुभाष नायक एवं विनोद साय की भूमिका रही।