रायगढ़-जिले में वैक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा लगवाने हेतु तमाम प्रयास किए गए इसके तहत रायगढ़ जिले के शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने बढ़ावा देने हेतु 18 वर्ष से अधिक लोगों के घर घर जाकर उनसे रूबरू होकर उन्हें बढ़ावा देने हेतु तोहफे के रुप में कॉपी पेन देकर एलान किया तथा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन हो सके इसलिए यह तरीका सोचा और जो महा टीकाकरण अभियान के दिन वैक्सीन लगवा लेगा उनके लिए उनके नाम से लक्की ड्रा कर गिफ्ट के रूप में और पुरस्कृत किया जाएगा उपहार में मोबाइल ,आयरन,घड़ी शामिल किए गए हैं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने में यहां जिले का प्रयास पहला माना जा रहा है।
सभी कर्मचारियों की रही सक्रिय भूमिका
एक ओर जहां शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने सभी युवाओं एवं बुजुर्गों को दूरभाष के माध्यम से तरह-तरह के नुमाइंदे से प्रेरित कर एवं तोहफे देकर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर कॉपी पुस्तक प्रदान किया तो दूसरी और शिक्षक उदय राम राठिया एवं संतोष गुप्ता,भीष्मदेव पटेल ने एवं स्वास्थ्य विभाग से लोकेश उराव, राजस्व विभाग के अधिकारी राठिया , कृषि मित्र सुभाष गुप्ता,लोचन गुप्ता एवम प्रशांत गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों को घर-घर जाकर सभी मितानिन ओं को साथ में लेकर सभी को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित कर वैक्सीन लगवाया।
सरपंच रामवती दिनेश राम मांझी दिन भर डटे रहे
सरपंच रामवती पति दिनेश राम मांझी ने अपने पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो उसके लिए घर-घर हर व्यक्ति से रूबरू होकर वैक्सीन लगवाने हेतु तरह तरह के प्रयास किए गए और अपनी ओर से सभी युवाओं एवं बुजुर्गों को चाय बिस्किट देकर वैक्सिंन लगवाने हेतु प्रेरित किया।
सभी समाज प्रभु प्रमुखों से रूबरू होकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया
शिक्षक टिकेश्वर पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है उन्होंने पहले उनके मन में टीका के लिए जो भ्रांतियां थी उसे पहले दूर किया और तरह-तरह के उदाहरण देकर उन्हें समझाया की टीका लगवाना नितांत आवश्यक है आज नहीं तो निश्चय कल क्योंकि आने वाले समय में आज आज हम लगवाए रहेंगे आने वाले समय में अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी टीका लगवाएंगे इस प्रकार कह कर कई प्रकार के उदाहरण दिए और तन मन धन से टीका लगवाने के लिए प्रेरित की समाज के प्रमुखों से कहा कि आप समाज के लोगों को प्रोत्साहित करें और टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए कहें ताकि हमारे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके शिक्षक पटेल ने सभी व्यक्तियों से रूबरू होकर कहा कि टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियां को सबसे पहले दूर करें और उसे 18 वर्ष से अधिक उम्र हो तो अपने साथ प्राथमिक शाला भवन में टीकाकरण के लिए अविलंब लाएं। इस प्रकार सभी लोग जाइए और टीका लगवा कर अपने जीवन को सुरक्षित कीजिए। इस प्रकार समाज के सभी एवं गांव के सभी युवा एवं बुजुर्गों ने शिक्षकों की विश्वसनीयता को बरकरार रखते हुए टीका लगवाने के लिए प्राथमिक शाला भवन पहुंचे और टीका लगवा कर अपने आपको अपने समाज को अपने गांव को सुरक्षित किए। इस प्रकार गांव के युवाओं एवं बुजुर्गों जिन्होंने महा अभियान के दिन वैक्सीन लगवाई थी, सभी नामों को उस के दूसरे दिन शिक्षकों द्वारा के सभी गणमान्य नागरिकों के बीच में लक्की ड्रा निकालकर शिक्षक टिकेश्वर पटेल एवं गांव के सम्मानित व्यक्तियों के हाथ में प्रथम पुरस्कार (मोबाईल) गौरी बाइ गुप्ता पति जागेश्वर गुप्ता उम्र 72 साल, द्वितीय पुरस्कार(आयरन) नान मुखी गुप्ता पति मधु गुप्ता 53 साल, तृतीय पुरस्कार (वाटर प्रूफ घड़ी) विमला गुप्ता संतोष गुप्ता को प्रदाय किया गया। इस प्रकार गांव वालों ने शिक्षक टिकेश्वर पटेल की दूरदर्शी सोच को, शिक्षकों के मेहनत को काफी सराहना की ।
निरीक्षण कर्ता अधिकारी ने की प्रशंसा
चुनाव की तर्ज पर लंबी लाइन देखकर अधिकारी पूछ बैठे किया इतना देर क्यों लगा रखी है?निरीक्षण कर्ता अधिकारी भी पूछ बैठे कि यह कॉपी पेन किस लिए बांटा जा रहा है? सभी कर्मचारियों ने कहा कि यह व्यवस्था शिक्षक टिकेश्वर पटेल द्वारा वैक्सीन लगवाने वालो के लिए की गई है। इस प्रकार शत प्रतिशत टीकाकरण होने से ड्यूटीरत सभी कर्मचारी खुश होकर अपने घर लौटे तथा अंत में राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शिक्षक टिकेश्वर पटेल की काफी प्रशंसा की है और उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह हमारे जिले का प्रथम प्रयास में सर्वोच्च माना जा रहा है।