विकासखंड धरमजयगढ़ के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में कार्यरत सफाईकर्मियों वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर आज नगर के दशहरा मैदान में एकत्रित हुए और बीईओ कार्यालय पहुंचे इस दौरान सफाईकर्मी ने कहा की उन्हे माह के 5 तारीख तक वेतन दिए जाने का आदेश जारी किया गया है उसके वावजूद भी उन्हें वेतन के लिए भटकना पड़ता है वहीं मामले को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी ने बताया की सफाईकर्मियो का वेतन ट्रेजरी में है एक दो दिनों में आ जायेगा वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने कहा की हर माह उन्हें वेतन के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है जिससे उन्हें माह में एक दिन जबरन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एक तरफ उनका दिनभर का कामकाज बर्बाद होता है ऊपर से खर्चा अलग ऐसे में आज विकासखंड के अधिकतर सफाईकर्मी धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में पहुंचे और हर माह हो रही इस परेशानी को दूर करने विचार विमर्श किया तत्पश्चात ब्लाक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें जल्द ही इस समस्या के निराकरण का आश्वाशन दिया गय।
