लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार द्वारा पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील क्षेत्र लैलूंगा के पेंशनरों हेतु सामुदायिक भवन की सौगात प्रदान की गई। तहसील क्षेत्र के अध्यक्ष भोगीलाल प्रधान एवं संरक्षक भागीरथी पटेल सहित समस्त पेंशनरों के नेतृत्व में विधायक से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु मांग की गई थी जिसका भूमि पूजन हाईस्कूल मोहल्ले में जनप्रतिनिधियों एवं पेंशनरों की उपस्थिति में किया गया वही पेंशनर संघ द्वारा विधायक चक्रधर सिंह का आभार व्यक्त किया गया।आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति यशोमती सिदार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू मित्तल जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल ध्रुवे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल एल्डरमेन शंकर यादव,दीनबंधु पटेल रविंद्र भागवत पेंशनर् मूलचंद सूर्यवंशी अवध राम पटेल चंद्रमा ठाकुर पार्षद आदित्य बाजपाई पार्षद बाबूलाल बंजारे पार्षद सत्यवान साव, प्रमोद वैष्णव, चंद्रदीप मित्तल, चाहत दादरीवाल,युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, शिव बैगा, नागेश नायक आदि सहित पेंशनर एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रमोद प्रधान लैलूंगा की कलम से