अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जिवन वृतांत पर हुए उद्बोधन
कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के आदर्शों पर चलने लिया संकल्प
घरघोड़ा – सम्पूर्ण भारत में युवा पिढ़ी के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की 159 वीं जयंती कल दिनांक 12 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई घरघोड़ा द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ बेहद सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतितिथ अभिवक्ता संघ के सचिव एवं अ.भा.वि.प. के पूर्व कार्यकर्ता श्री सुनिल सिंह ठाकुर तथा अ.भा.वि.प. के पूर्व कार्यकता व क्षेत्र के युवा नेता श्री रितेश शर्मा जी उपस्थित रहे।श्री ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानन्द जी की जिवन शैली के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यकर्ताओं को उनके विचारों पर चलने तथा समाज के पूर्ननिर्माण के योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।श्री शर्मा जी द्वारा कथा कहानीयों के माध्यम से स्वामी जी के विचारों एवं भारत के पूर्ननिर्माण में उनके अविश्मरणीय योगदान को बताते हुए कार्यकर्ताओं में नवीन उर्जा का संचार करने के प्रयास किया।सभी कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के विचारों को समाज में प्रसारित करने एवं उनके आदर्शों को अपने जिवन में अंगीकृत करने हेतु संकल्प लिया।उक्त कार्यक्रम का संचालन अ.भा.वि.प. के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री मनोज निषाद एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ छात्र नेता श्री रोशन कुमार पण्डा द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में अतिथि,पूर्व कार्यकर्ताओं सहित सर्व श्री रोबेन जायसवाल,विशाल सिंह, तानिया राजपुत, सोनी एक्का, निखिल शर्मा, तुषार होता,महेन्द्र सिंह, कुषाल अहमद,ऋशिकेष ठाकुर, अंकित गुप्ता, दिपेश ठाकुर, प्रितम भगत, दीपिका बेहरा, किरण वैष्णव, निशा, विनिता,लिलिमा, यश, शिव, गोलू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा कायक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।