वित्तीय अनियमितता को लेकर प्रभारी सचिव मदन मोहन बेहरा के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा- जनपद पंचायत क्षेत्र के केशला ग्राम पंचायत में प्रभारी सचिव मदन मोहन बेहरा पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत कर जांच कराने की मांग की गई पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है की प्रभारी सचिव ने लगभग आठ लाख रूपये की मोटी राशि का आहरण बिना कार्य कराए फर्जी तरीके से कर लिया है जो केंद्र सरकार द्वारा 15 वे वित्त की राशि आती है उसमें यह गबन किया गया है विभिन्न कार्यों के नाम से निकाली गई राशि जिसमें प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन मरम्मत, सामुदायिक भवन मरम्मत, पंचायत भवन मरम्मत ,एवं फर्नीचर सामग्री, क्रय के नाम से फर्जीवाड़ा कर गमन किया गया है जिस पर जांच की कार्रवाई की मांग पंचायत प्रतिनिधियों ने की है साथ ही साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों का कहना है मदन मोहन बेहरा ग्राम पंचायत केसला में नहीं के बराबर माह में एक या दो बार ही आता है पूछने पर मेरा मुल पंचायत भूईयापानी है मैं ज्यादा समय केसला में नहीं दे सकता कहा जाता है जिससे आम जनता को सचिव के कार्यो से बहुत परेशानी हो रही है सचिव द्वारा पूरे साल भर में सिर्फ चार या पांच बार ही पंचायत बैठक लिया है वह भी कई माह में एक बार बैठक हो पाती है जिससे हम पंचों को जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत बैठक में आय व्यय की जानकारी मांगने पर नहीं दी जाती सिर्फ टालमटोल किया जाता है और बिना प्रस्ताव के फर्जी राशि आहरण किया जा रहा है जोकि गंभीर अनियमितता का विषय है आपको बताना आवश्यक होगा कि मदन बेहरा पूर्व में भी सन 2015-16 में ग्राम पंचायत केसला में पंचायत सचिव के पद में कार्यरत था उस समय भी सी ,सी, सड़क एवं अन्य कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत से हटाया गया था एवं अन्य जनपद में स्थानांतरण किया गया था ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि ग्राम पंचायत केसला के प्रभारी सचिव मदन मोहन बेहरा द्वारा गंभीर एवं अनीमियता की जा रही है जिससे संवेदनशील जिला अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं ऐसे भ्रष्ट सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गमन की राशि की भरपाई कराई जाए और गरीब जनता के हक का पैसा गरीब जनता के हक में खर्च हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
क्या कहते हैं जिम्मेदार
फर्जीवाडा का मामला गंभीर है लेकिन अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है
वीरेंद्र राय सिंह
प्रभारी सी ई ओ जनपद पंचायत लैलूंगा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment