वन मंत्री हांथी की मौत के मामले में जवाबदार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें – सोनू सिदार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 12 10 10 40 32 51 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 2

क्षेत्र के आदिवासी युवा नेता सोनू सिदार ने वन विभाग के घोर लापरवाही को लेकर निंदा करते हुए वन मंत्री के नाम पाती लिखा है जिसमें वन परिक्षेत्र में हो रहे लगातार हाथीयों के बारे में उल्लेख करते हुए लिखा है घरघोड़ा वन उप वनमंडल पुरी तरह निष्फल निष्क्रिय साबित हो रही है, मानव व जानवरों की मौत का जिम्मेदार आखिर वन विभाग को लेना चाहिए, वन विभाग की कार्य सिर्फ पैसे कामना रह गया है, वन संपदा को बेच कर पैसे बनाने वाले कर्मचारियों के उपर कार्रवाई होना चाहिए, आज की स्थिति में जंगल पुरी तरह से नष्ट हो चुकी है जानवरों का आशियाना बर्बाद होने का श्रेय वन विभाग को जाता है, जानवर भूख प्यास से गांव शहरों की ओर आ रहे इसकी भी खबर वन रक्षक बिट गार्ड को नहीं रहती जिसके कारण आज असमय हाथीयों की मौत से हाथी विलिप्त के कगार में पहुंच चुके हैं इस ओर मुख्यमंत्री व वन मंत्री को ध्यान देकर संज्ञान में लेना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment